जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता: एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज का जश्न
विद्यार्थियों ने हिंदी की वैश्विक पहचान पर रखा अपना दृष्टिकोण, विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र से किया जाएगा सम्मानित
जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता: एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज का जश्न
विद्यार्थियों ने हिंदी की वैश्विक पहचान पर रखा अपना दृष्टिकोण, विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र से किया जाएगा सम्मानित
जांजगीर-चाम्पा। जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में 13 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन का मुख्य विषय था – “एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज”। कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करना और उसे वैश्विक स्तर पर सांस्कृतिक पहचान एवं एकता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करना था। प्रतियोगिता में प्रस्तुत निबंधों के माध्यम से विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा की शक्ति, उसकी सांस्कृतिक विरासत और विश्व पटल पर उसकी बढ़ती भूमिका को उजागर किया।
महात्मा गांधी के शब्दों “किसी राष्ट्र की संस्कृति उसके लोगों के हृदय और आत्मा में निवास करती है” को उद्धृत करते हुए आयोजकों ने बताया कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि भारत की आत्मा और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है। इसके माध्यम से भारत अपनी परंपरा और मूल्यों को दुनिया के साथ साझा कर रहा है।
प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि प्रथम स्थान सफा अंजुम, द्वितीय स्थान आभा और तृतीय स्थान जैनी खूंटे एवं हाफिज खातून को प्राप्त हुआ। विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सचिन यादव, डायरेक्टर डॉ. गिरिराज, प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार सारंगी, श्रीमती रीना शर्मा, कैंपस प्रिंसिपल रंजन साहू, वाइस प्रिंसिपल चूड़ामणि, एग्जाम इंचार्ज उमाकांत राउल, रूबी दास, पर्यवेक्षक चंद्रराम बरेठ समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
हिंदी दिवस पर हुए इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी अभिव्यक्ति का अवसर दिया, बल्कि भाषा और संस्कृति के महत्व को और मजबूती से स्थापित किया।