छत्तीसगढ़देशराज्यलोकल न्यूज़

विश्व हृदय दिवस पर संजीवनी हार्ट केयर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम, विधायक ब्यास कश्यप रहे मुख्य अतिथि

हृदय स्वास्थ्य को लेकर हुआ विशेष आयोजन, निःशुल्क जांच शिविर और रंगोली प्रतियोगिता से दी जागरूकता

विश्व हृदय दिवस पर संजीवनी हार्ट केयर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम, विधायक ब्यास कश्यप रहे मुख्य अतिथि

हृदय स्वास्थ्य को लेकर हुआ विशेष आयोजन, निःशुल्क जांच शिविर और रंगोली प्रतियोगिता से दी जागरूकता

जांजगीर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित संजीवनी हार्ट केयर अस्पताल में सोमवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप रहे। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को हृदय रोगों से बचाव, समय पर पहचान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने कलात्मक कौशल के जरिए हृदय स्वास्थ्य का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹5001, द्वितीय पुरस्कार ₹3100 तथा तृतीय पुरस्कार ₹2100 रखा गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को विशेष प्रस्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अस्पताल परिसर में लगे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट सहित अन्य हृदय संबंधी जाँचें की गईं।

संजीवनी हार्ट केयर अस्पताल के निदेशक डॉ. लोकेन्द्र कश्यप ने कहा – “हमारा उद्देश्य केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि हृदय रोगों से पहले ही लोगों को जागरूक करना और उन्हें बचाव के उपाय बताना है। आज का कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”

जागरूकता कार्यक्रम में हृदय रोग विशेषज्ञों ने योग, व्यायाम, संतुलित आहार, नियमित जांच और तनाव प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। अंत में प्रतिभागियों को हृदय-स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पत्रक भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, चिकित्सा विशेषज्ञ और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!