पीएससी में चयनित सागर राठौर को विधायक कश्यप ने दी बधाई
परिवार के संघर्ष और मेहनत से मिला मुकाम, विधायक ने कहा—सागर की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा
पीएससी में चयनित सागर राठौर को विधायक कश्यप ने दी बधाई
परिवार के संघर्ष और मेहनत से मिला मुकाम, विधायक ने कहा—सागर की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा
जांजगीर-चांपा। पुरानी बस्ती जांजगीर के होनहार युवक सागर राठौर ने पीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप सोमवार को स्वयं उनके निवास पहुंचे और सागर को शुभकामनाएं दीं।
विधायक कश्यप ने सागर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां जिले के युवाओं को प्रेरणा देती हैं। उन्होंने सागर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान सामने आई चुनौतियों, अध्ययन पद्धति और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों पर विस्तार से चर्चा की।
सागर राठौर का परिवार भी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। उनके पिता भानू राठौर नगर पालिका जांजगीर-नैला में कर्मचारी हैं, जबकि मां संध्या राठौर आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत हैं। सागर ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सहयोग, निरंतर पढ़ाई और सकारात्मक सोच को दिया।
विधायक की इस मुलाकात के दौरान सागर के पिता भानू राठौर, मां संध्या राठौर, मामा संजय राठौर, चितरपारा के वरिष्ठ नागरिक रतनलाल राठौर, ओमप्रकाश राठौर, पार्षद अरमान खान तथा पत्रकार राजेश सिंह क्षत्री उपस्थित रहे।
सागर की सफलता को लेकर क्षेत्रभर में खुशी का माहौल है और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।