गतवा पंचायत में बीएलओ और सरपंच के बीच मारपीट, दोनों पक्ष पहुंचे चौकी पंतोरा
एसआईआर फॉर्म को लेकर शुरू हुआ विवाद, स्कूल परिसर में बढ़ा तनाव, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई लिखित शिकायत
जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत गतवा में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बीएलओ सुरेश कुमार निषाद और वर्तमान सरपंच रोहित कश्यप के बीच मारपीट की घटना हो गई। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष चौकी पंतोरा पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बीएलओ सुरेश कुमार निषाद ने पुलिस को बताया कि वे स्कूल परिसर के मैदान में एसआईआर फॉर्म जमा कर रहे थे। उसी दौरान सरपंच रोहित कश्यप ने फोन पर गाली-गलौज शुरू कर दी और मौके पर पहुंचकर उनसे मारपीट की। घटना के समय उनके सहयोगी शिक्षक भी मौजूद थे, जिनके साथ वे तत्काल चौकी पहुंचे और शिकायत दी।
वहीं दूसरी ओर सरपंच रोहित कश्यप ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वे अपना एसआईआर फॉर्म जमा करने स्कूल पहुंचे थे। फॉर्म भरने में दिक्कत होने पर जब उन्होंने बीएलओ से मार्गदर्शन मांगा, तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि फॉर्म भरना उनका काम नहीं है और इसी बात पर विवाद बढ़ गया। सरपंच ने दावा किया कि मारपीट में उनके सीने में चोट लगी है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया।
स्कूल की प्राचार्या क्रांति लहरे ने कहा कि घटना के समय वे अपनी कक्षा में थीं। किसी भी पक्ष ने उन्हें इस विवाद के बारे में अवगत नहीं कराया, इसलिए उन्हें घटना की जानकारी बाद में मिली।
फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पुलिस के पास पहुंच चुकी है। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है। पंचायत क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है और ग्रामीणों में भी मिश्रित प्रतिक्रिया देखी जा रही है।