दिव्यांग खेल महोत्सव संपन्न, सक्ति ने व्हीलचेयर क्रिकेट और कोरबा ने कबड्डी में बनाई बादशाहत
दो दिवसीय दिव्यांग खेल महोत्सव में दिखा जज्बा और जुनून, सक्ति बनी क्रिकेट चैंपियन, कोरबा ने जीता कबड्डी का खिताब
जांजगीर–चांपा। समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग खेल महोत्सव का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। आयोजन में व्हीलचेयर क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जहां खिलाड़ियों के जज्बे और प्रतिभा ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
कबड्डी में कोरबा ने जीता खिताब
कबड्डी के फाइनल मुकाबले में कोरबा जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सक्ति जिले को 23–05 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए लकी (कोरबा) को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
व्हीलचेयर क्रिकेट में सक्ति की धमाकेदार जीत
व्हीलचेयर क्रिकेट के सेमीफाइनल में सक्ति ने जांजगीर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में किशन रावत ने शानदार शतक लगाया, जो टीम की जीत का मुख्य आधार बना।
फाइनल मुकाबले में सक्ति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन का स्कोर खड़ा किया और कोरबा के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा। कोरबा ने अंतिम ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन मामूली अंतर से हार गया और इस तरह सक्ति जिला व्हीलचेयर क्रिकेट का चैंपियन बना। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जांजगीर जिले के धनंजय यादव रहे।
वरिष्ठ जनों की उपस्थिति से बढ़ा उत्साह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़वाल, जिला पंचायत के सभापति उमा राजेंद्र राठौर, समाज कल्याण विभाग से बरखा कासु सहित सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं फाइनल मैच के रोमांच के बीच विधायक ब्यास कश्यप और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश शर्मा व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मैदान पर पहुंचे। उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आयोजन समिति का योगदान सराहनीय
आयोजन को सफल बनाने में जिला दिव्यांग संघ के राधाकृष्ण गोपाल, अधिवक्ता अनिल राठौर, फाइटर क्रिकेट क्लब के राजेश राठौर, सोनू राठौर, दीपक यादव, भौमिक गोपाल, जिला क्रिकेट संघ, जिला बास्केटबॉल संघ एवं अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। पूरे आयोजन के दौरान मंच संचालन एवं कमेंट्री अधिवक्ता अनिल राठौर ने की, जबकि आभार प्रदर्शन राजेश राठौर द्वारा किया गया।