छत्तीसगढ़धर्मराज्यलोकल न्यूज़

पाली में श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र का सारगर्भित प्रसंग सम्पन्न

सुंदर झांकी और भावपूर्ण कथावाचन से श्रद्धालु हुए भावविभोर, श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब

पाली में श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र का सारगर्भित प्रसंग सम्पन्न

सुंदर झांकी और भावपूर्ण कथावाचन से श्रद्धालु हुए भावविभोर, श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब

 

जांजगीर-चाम्पा। जिले के ग्राम पाली में चल रहे श्रीमद्भागवत पुराण कथा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत गुरुवार को सुदामा चरित्र की पावन कथा का वाचन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने उपस्थित होकर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन प्रसंग का भावपूर्ण श्रवण किया। कथा के दौरान प्रस्तुत की गई आकर्षक झांकी ने कार्यक्रम में श्रद्धाभाव के साथ जीवंतता भी प्रदान की।

कथा वाचक श्री हर्ष जी महाराज ने सुदामा चरित्र का विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि किस प्रकार सच्ची मित्रता, निस्वार्थ प्रेम और समर्पण भाव से भक्ति का उच्च उदाहरण स्थापित होता है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन प्रसंग को सरल और मार्मिक शैली में प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

कार्यक्रम में सह यज्ञाचार्य के रूप में पंडित लक्ष्मी कांत शर्मा जी एवं गोवर्धन जी महाराज की प्रेरणादायी उपस्थिति रही। कथा पांडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहा और पूरे वातावरण में भक्ति, भजन एवं आध्यात्मिकता का संचार दिखाई दिया।

इस पावन कथा आयोजन का संचालन संस्कार सेवा समिति, यादव पारा पाली द्वारा किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों एवं सेवाभावी सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई। कथा ज्ञान यज्ञ के अगले चरणों को लेकर भी श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!