एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के विवरण संशोधन की समय-सीमा 7 जनवरी 2026 तक बढ़ी
शासन ने किसानों की मांग को देखते हुए जारी किए निर्देश, सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कराया जा सकेगा सुधार
एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के विवरण संशोधन की समय-सीमा 7 जनवरी 2026 तक बढ़ी
शासन ने किसानों की मांग को देखते हुए जारी किए निर्देश, सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कराया जा सकेगा सुधार
जांजगीर-चांपा। राज्य शासन द्वारा किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के विवरण संशोधन की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। किसानों की मांगों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अब किसान अपने पंजीयन संबंधित सुधार 7 जनवरी 2026 तक करवा सकेंगे। इस संबंध में शासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार पूर्व में कैरी फारवर्ड, डुबान एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन का प्रावधान समिति लॉगिन के माध्यम से 15 दिसंबर 2025 तक निर्धारित था। अब किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एकीकृत किसान पोर्टल में समिति लॉगिन के माध्यम से “विवरण संशोधन” का प्रावधान समस्त सेवा सहकारी समितियों को प्रदान कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 जनवरी 2026 कर दी गई है।
उप संचालक कृषि, जिला जांजगीर-चांपा ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर निकटतम सेवा सहकारी समिति के समिति प्रबंधक से संपर्क कर अपने पंजीयन विवरण में आवश्यक सुधार अवश्य करा लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो।