काम के दौरान घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन
नेताजी चौक पर फर्नीचर दुकान के सामने शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस मौके पर
काम के दौरान घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन
नेताजी चौक पर फर्नीचर दुकान के सामने शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस मौके पर
जांजगीर-चांपा: जांजगीर जिले के नेताजी चौक पर शुक्रवार की शाम को उस समय तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई जब एक फर्नीचर संस्थान में कार्यरत मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन नेता जी फर्नीचर के संचालक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखसा निवासी हरिचरण प्रधान (उम्र लगभग 37 वर्ष) पिछले करीब 15 वर्षों से नेता जी फर्नीचर संस्थान में कार्यरत थे। लगभग 49–50 दिन पूर्व कार्य के दौरान सीढ़ी से फिसलने के कारण उनके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया था। हादसे के बाद उन्हें तत्काल चांपा स्थित नायक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान ही हरिचरण प्रधान की नायक नर्सिंग होम, चांपा में मृत्यु हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शुक्रवार की शाम को जांजगीर के नेताजी चौक स्थित नेता जी फर्नीचर दुकान के सामने शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए परिजनों से चर्चा की। पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइश दी जा रही है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है। प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी है और परिजनों की मांगों को लेकर संबंधित पक्षों से बातचीत की जा रही है।