छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दुनियादेशराज्यलोकल न्यूज़

पत्रकारों के स्वास्थ्य संरक्षण की पहल

डॉ. गौरीशंकर कश्यप की स्मृति में 4 जनवरी को निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

पत्रकारों के स्वास्थ्य संरक्षण की पहल

डॉ. गौरीशंकर कश्यप की स्मृति में 4 जनवरी को निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

जांजगीर-चांपा। पत्रकार साथियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य संरक्षण को ध्यान में रखते हुए संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जांजगीर की ओर से 4 जनवरी 2026, रविवार को एक निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष स्वास्थ्य शिविर डॉ. गौरीशंकर कश्यप की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के समस्त पत्रकार बंधु इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं वेब मीडिया तथा उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया है।

विधायक ब्यास कश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि

संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जांजगीर के संचालक डॉ. लोकेंद्र कश्यप ने बताया कि इस मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। शिविर पूर्णतः निःशुल्क होगा, जिसमें आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराई जाएंगी।

एक ही स्थान पर बहुआयामी स्वास्थ्य जांच

मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में आगंतुकों को ब्लड प्रेशर, ईसीजी, 2डी ईको, ब्लड शुगर एवं यूरिन टेस्ट, एचबीए1सी, ऑक्सीजन सैचुरेशन/बीएमआई, सीबीसी, सीरम क्रिएटिनिन, कोलेस्ट्रॉल, टीएमटी (ट्रेडमिल टेस्ट) सहित डेंटल चेकअप जैसी अनेक जांच सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।

प्रसिद्ध चिकित्सकों की मिलेगी सेवाएं

4 जनवरी को आयोजित इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में जिले के प्रसिद्ध एवं अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इनमें डॉ. वसुंधरा कश्यप (सीनियर डेंटल सर्जन), डॉ. अतीक सिद्धिकी (जनरल फिजिशियन), डॉ. गुल्फ़ासा सिद्धिकी (स्त्री रोग सलाहकार), डॉ. पारुल राठौर (जनरल फिजिशियन) तथा डॉ. निकिता सिंह (जनरल फिजिशियन) प्रमुख रूप से शामिल हैं।

आंखों की निःशुल्क जांच की भी सुविधा

शिविर के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के प्रतिष्ठित जानू चश्मा घर द्वारा आंखों की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ही आंखों की देखभाल एवं सुरक्षा से संबंधित आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।

समय और स्थान

निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जांजगीर में दिनांक 4 जनवरी 2026, रविवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा।
जानकारी हेतु संपर्क
मेगा हेल्थ चेकअप कैंप से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8839174441 अथवा 8169143064 पर संपर्क किया जा सकता है।

डॉ. लोकेंद्र कश्यप की अपील

डॉ. लोकेंद्र कश्यप ने जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं एवं उनके परिजनों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि शिविर में उपलब्ध सभी विशेषज्ञ सेवाएं निःशुल्क रहेंगी, जिससे पत्रकार समुदाय के स्वास्थ्य की समय पर जांच और देखभाल सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!