शराब के लिए पैसे न देने पर बहन से मारपीट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी
कोटमीसोनार पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी अजीत कुमार टंडन गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
शराब के लिए पैसे न देने पर बहन से मारपीट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी
कोटमीसोनार पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी अजीत कुमार टंडन गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
जांजगीर-चाम्पा: थाना अकलतरा अंतर्गत कोटमीसोनार क्षेत्र के ग्राम पोड़ीदल्हा में महिला के साथ मारपीट, घर में तोड़फोड़ एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे आरोपी अजीत कुमार टंडन पिता स्व. बिहारी लाल टंडन, निवासी पोड़ीदल्हा थाना अकलतरा, द्वारा शराब पीने के लिए पैसों की मांग की गई। बहन द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की तथा घर में रखे टीवी, बिजली बोर्ड एवं टेबल फैन में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार पुलिस सहायता केंद्र कोटमीसोनार के प्रभारी एएसआई राजेंद्र सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 351(2), 333(1), 119(1) एवं 324 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।