निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसायकल से बदली मुकेश की जिंदगी
समाज कल्याण विभाग की पहल से ग्राम कांसा निवासी दिव्यांग हितग्राही को मिला आत्मनिर्भरता का नया संबल
निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसायकल से बदली मुकेश की जिंदगी
समाज कल्याण विभाग की पहल से ग्राम कांसा निवासी दिव्यांग हितग्राही को मिला आत्मनिर्भरता का नया संबल
स्वरोजगार को मिली गति, अब बिना सहारे तय कर रहे रोजमर्रा की राह
सक्ती : कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद एवं पात्र हितग्राहियों तक सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदाय योजना दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।
तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम कांसा निवासी मुकेश प्रसाद बरेठ, जो दोनों पैरों से 80 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग हैं, को समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसायकल प्रदान की गई। इस सहायता से उनके जीवन में नई गति और आत्मनिर्भरता का संबल जुड़ा है।
मुकेश प्रसाद बरेठ सिलाई कार्य के माध्यम से स्वरोजगार कर रहे हैं। उनकी सिलाई दुकान घर से लगभग 6 से 7 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां तक पहुंचने में पहले उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। मोटराइज्ड ट्राइसायकल मिलने के बाद अब वे आसानी से अपनी दुकान तक आ-जा पा रहे हैं और रोजमर्रा के कार्य भी स्वयं संपादित कर रहे हैं।
निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदाय योजना के अंतर्गत जिला समाज कल्याण कार्यालय, सक्ती द्वारा प्रदान की गई इस मोटराइज्ड ट्राइसायकल से मुकेश का जीवन सरल और सुगम हुआ है। उनके चेहरे पर झलकती खुशी इस बात का प्रमाण है कि यह सहायता उनके लिए आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बनी है।
मुकेश प्रसाद बरेठ ने इस सहयोग के लिए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो तथा समाज कल्याण विभाग के प्रति सहृदय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की इस पहल से उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़कर बेहतर जीवन यापन का अवसर मिला है।