विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा से 47 लाख के विकास कार्य स्वीकृत
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत ग्रामों में बनेंगे मुक्तिधाम सह शेड
विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा से 47 लाख के विकास कार्य स्वीकृत
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत ग्रामों में बनेंगे मुक्तिधाम सह शेड
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल हुई है। विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत 47 लाख रुपये की राशि से विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। लंबे समय से चली आ रही स्थानीय मांगों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के मुक्तिधामों में सह शेड निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है, जिससे ग्रामीणों को अंतिम संस्कार एवं धार्मिक कार्यों के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ब्यास कश्यप ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा के समक्ष ग्रामों के मुक्तिधामों में शेड निर्माण का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव में वर्षा एवं तेज धूप के समय ग्रामीणों को होने वाली कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए स्थायी समाधान की मांग की गई थी। विधायक की सक्रिय पहल और अनुशंसा के बाद विभाग द्वारा निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
विधायक ब्यास कश्यप ने बताया कि जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पेण्ड्री (जांजगीर), धुरकोट, गौद, मरकाडीह एवं अकलतरी में मुक्तिधाम सह शेड निर्माण के लिए प्रति ग्राम 9.40 लाख रुपये की लागत से कुल 47 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से मुक्तिधामों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा और ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।
मुक्तिधामों में शेड निर्माण से अंतिम संस्कार के समय लोगों को वर्षा और धूप से राहत मिलेगी तथा सामाजिक और धार्मिक कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सकेंगे। स्वीकृति की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। संबंधित ग्रामों के सरपंचों एवं नागरिकों ने इस पहल के लिए विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे जनहित में महत्वपूर्ण कदम बताया है।