भगवान शिव ही परम सत्य और सृष्टि के आधार : सभापति राजकुमार साहू
महंत में शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ व रुद्राभिषेक में पहुंचे जिला पंचायत सभापति, व्यासपीठ से लिया आशीर्वाद
भगवान शिव ही परम सत्य और सृष्टि के आधार : सभापति राजकुमार साहू
महंत में शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ व रुद्राभिषेक में पहुंचे जिला पंचायत सभापति, व्यासपीठ से लिया आशीर्वाद
जांजगीर-चांपा। ग्राम महंत में रामाधार राठौर के निवास पर आयोजित शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम में 09 जनवरी को जिला पंचायत के सभापति एवं भाजपा युवा नेता राजकुमार साहू शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने विधिवत भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक पंडित बुद्धेश्वर तिवारी से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर सभापति राजकुमार साहू ने कहा कि शिव महापुराण में भगवान शिव को परम सत्य और संपूर्ण ब्रह्मांड का आधार बताया गया है। शिव महापुराण की कथा श्रवण से मनुष्य के पापों का नाश होता है और उसे अंततः मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि शिवपुराण में पंचाक्षर मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ की महिमा, रुद्राक्ष धारण के लाभ तथा भस्म के महत्व का विस्तार से वर्णन किया गया है, जो मानव जीवन को आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
कथा श्रवण के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे नजर आए। शिव महापुराण कथा और रुद्राभिषेक के आयोजन से ग्राम महंत का वातावरण शिवमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान शिव का पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान रामाधार राठौर एवं श्रीमती मांडवी राठौर सहित कुंदन राठौर, प्रकाश राठौर, मुकेश राठौर, चंद्रकला राठौर, पूजा राठौर, ज्योति राठौर, बृंदावन सिंह, पूर्व जनपद सदस्य राजेश कश्यप तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भक्तजन उपस्थित रहे।