
राज्योत्सव में कृषि नवाचार की झलक, उद्यानिकी विभाग के स्टॉल ने खींचा ध्यान
विधायक पुन्नूलाल मोहले ने किसानों को सम्मानित किया, जिले के कृषि नक्शे में फल–फूल–सब्जियों की पहचान बनी आकर्षण का केंद्र
मुंगेली। बी.आर. साव स्कूल, मुंगेली में राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले की कृषि विविधता और नवाचार का सुंदर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुन्नूलाल मोहले उपस्थित रहे। उन्होंने वर्ष 2025-26 के लिए चयनित लाभान्वित कृषकों को ग्राफ्टेड बैंगन योजना अंतर्गत डमी चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सहायक संचालक उद्यान सुश्री भगवती साहू के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। उद्यानिकी विभाग द्वारा लगाए गए आकर्षक प्रदर्शनी स्टॉल में मुंगेली जिले के नक्शे पर फल, फूल और सब्जी उत्पादन क्षेत्रों को अत्यंत खूबसूरती और सटीकता के साथ प्रदर्शित किया गया।
यह नक्शा जिले के कृषकों के योगदान को सम्मान देने का अनूठा प्रयास था, जिसमें विभिन्न ग्रामों से उत्पादित फल, फूल और सब्जियों को उनके वास्तविक उत्पादक किसानों के नामों सहित दर्शाया गया। स्टॉल देखने आए आगंतुकों ने इस सृजनात्मक प्रस्तुति की प्रशंसा की और जिले की कृषि पहचान को जानने का अवसर पाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी राधेलाल डाहीरे, उद्यान विकास अधिकारी बी.पी. सिंह कंवर, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शशिकांत साहू एवं प्रक्षेप सलाहकार युवराज सिंह सहित विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उद्यान विभाग का यह स्टॉल रहा, जिसने जिले की कृषि क्षमता, नवाचार और आत्मनिर्भर किसान भावना का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।





Nice